मुरादाबाद, फरवरी 16 -- क्षेत्र के ग्राम असालतपुर देहात में मुड़िया भीकम सेक्टर के बूथ प्रभारियों के साथ पीडीए की जनपंचायत हुई। पीडीए जनपंचायत में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान का दलित समाज के लोगों ने पगड़ी पहनाकर और पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। पीडीए जनपंचायत में बाबा साहेब के सम्मान में, पीडीए मैदान में नारे लगे। पीडीए जनपंचायत में बोलते हुए सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि बाबा साहेब के सम्मान में सपा खड़ी है और दलित समाज द्वारा बड़ी तादात में जनसमर्थन मिल रहा है, अब 2027 में सभी वर्ग, सभी धर्म और सभी जाति के लोग मिलकर सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर ही रहेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हाजी मौहम्मद उसमान एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष विजयवीर सिंह यादव, प्रभारी रजनीकान्त जाटव, ग्राम...