मुरादाबाद, जून 18 -- क्षेत्र के ग्राम सफीलपुर में सेक्टर सफीलपुर के बूथ प्रभारियों के साथ समाजवादी पार्टी की पीडीए जनपंचायत हुई। बुधवार को पीडीए जनपंचायत में पहुंचे सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि 2027 में सपा सरकार बनने से सर्वांगीण विकास होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभाओं के सभी सेक्टरों में पीडीए जनपंचायत आयोजित कर पीडीए को मजबूत करने का अभियान जारी है। कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है, प्रदेश सरकार द्वारा नई भर्ती न निकाले जाने से बड़ी संख्या में नौजवान बेरोजगार घूम रहे है। कहा कि 2027 में पूर्ण बहुमत के सरकार बनने जा रही है, सरकार बनने पर जो अधूरे कार्य रह गये है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यको...