मऊ, जून 30 -- मुहम्मदाबाद गोहना। विधानसभा के सेक्टर करहां के चकभतड़ी ग्राम सभा में समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेक्टरवार पीडीए चर्चा कार्यक्रम रविवार को विधानसभा अध्यक्ष आमान अहमद की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार तानाशाही के रास्ते पर चल रही है। ऐसे में संगठन की मजबूती के लिए हम सभी को काम करना होगा। ब्लाक अध्यक्ष जयहिन्द यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता के बल पर अभिव्यक्ति की आजादी छीनना चाहती है। सरकार को जनता के बुनियादी सवालों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने पीडीए के लोगों से लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संविधान बचेगा तभी गरीब जिंदा रहेगा। इस अवसर पर रामू यादव, राजमन यादव, अधिवक्ता आनंद कुमार, सेक्टर अध्यक्ष खर्चू यादव, दुर्वासा यादव, अध्यक्ष अल्पसंखयक प्रकोष्ठ कमर अहमद, प्रधान दि...