सिद्धार्थ, जून 26 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा क्षेत्र के भटगंवा सेक्टर के आमा नानकार गांव में बुधवार को सपाइयों ने पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें सपाई भाजपा सरकार पर जमकर बरसें। सपा के जिला महासचिव कमरुज्जमा खान ने कहा कि मौजूदा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, हत्या, लूट, बलात्कार और गुंडागर्दी जैसे अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता से किए वादों को भूल चुकी है और केवल जुमलेबाजी कर रही है। भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने, युवाओं को रोजगार देने और भ्रष्टाचार खत्म करने का झूठा वादा कर सत्ता हासिल की लेकिन अब जनता इनसे ऊब चुकी है और आने वाले चुनाव में इसका करारा जवाब देगी। जिला उपाध्यक्ष उदयभान तिवारी ने भी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार जनता को धर्म और जाति के नाम पर...