जौनपुर, फरवरी 8 -- जौनपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शुक्रवार को नईगंज स्थित सांसद कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में की गई। इसमें पीडीए चर्चा कार्यक्रम और मतदाता सूची की जांच के बाद रिपोर्ट पर गंभीरता से चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज जिस तरह से संविधान और लोकतंत्र की हत्या हो रही है। संविधान की आड़ में तानाशाही लागू की जा रही है। सभी संवैधानिक संस्थाओं अधिकारियों का राजनीतीकरण हो गया है। ऐसी परिस्थितियों में संविधान खतरे में है। इसलिए पीडीए समाज को एकजुट होकर संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण की रक्षा करते हुए अपना भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पीडीए चर्चा कार्यक्रम को ज़मीनी स्तर पर कामयाब बनाते हुए मतदाता सूची का अवलोकन कर लें। ताकि समय से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया ...