सिद्धार्थ, फरवरी 6 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा कस्बे में सपा कार्यालय पर बुधवार को सपाइयों की बैठक विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बबलू खान की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रदेश सचिव बेचई यादव ने कहा कि पीडीए चर्चा कार्यक्रम को गांव-गांव तक पहुंचाना जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सपा शासनकाल की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और वर्तमान भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करने पर जोर दिया। जिला महासचिव कमरुज्जमा खान ने सभी पदाधिकारियों से पार्टी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनें और उनकी मदद करें, जिससे पार्टी का जनाधार मजबूत हो सके। बैठक में अब्दुल लतीफ, शक्तिनाथ पाण्डेय, सुनील यादव, अमरुल्लाह, सतीश पाण्डेय, अजय चतुर्वेदी, राधेश्याम मिश्र, सत्येंद्र ...