सिद्धार्थ, जुलाई 27 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। पीडीए को अधिकार तभी मिलेगा जब उचित रूप से आरक्षण का लाभ सबको मिलेगा। संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी दृढ़ संकल्पित है। आज के ही दिन 26 जुलाई 1902 को छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपनी रियासत में आरक्षण को अमल में लाकर दलितों पिछड़ों को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम शुरू किया था। ये बातें लोहिया कला भवन में शनिवार को आयोजित संविधान मान स्तंभ की स्थापना, आरक्षण का अधिकार दिवस समारोह में शामिल सपा सांसद राम प्रसाद चौधरी ने कहीं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने आरक्षण को संवैधानिक दर्जा 26 जनवरी 1950 को दिया था। उनका उद्देश्य हजारों सालों से जिनको संख्या के अनुपात में प्रतिनिधत्वि नहीं था उनको आरक्षण देकर उनकी राजनीतिक जमात बनाने के लिए उनमें से ही प्रशासनिक वर्ग निर्माण करना था। अ...