बरेली, अगस्त 25 -- गंगापुर के झंड बाबा मंदिर के प्रांगण में रविवार को पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि भाजपा झूठी पार्टी है। भाजपा सरकार के पास कोई विजन नहीं है यह केवल साजिश के तहत जनता को आपस में लड़ाना जानती है। जनता में इसका विश्वास समाप्त हो गया है इसलिए सत्ता के लिए यह यह जनता के वोट की चोरी करा रहें हैं। इसलिए पीडीए के लोगों को अपने वोटों की रखवाली करनी होगी। कार्यक्रम में शहर विधानसभा प्रत्याशी रहे राजेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के नेता आप लोगों को केवल चुनाव में याद करते हैं। उसके बाद भूल जाते हैं। आप सपा के लोगों को आजमा कर देखों हम लोग जनता के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। कैंट विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई बढ़ती जा रही है। मध्यम वर्ग और गरीबों को...