बुलंदशहर, जुलाई 27 -- समाजवादी पार्टी के अमरोहा विधायक एवं पूर्व मंत्री महबूब अली ने कहा कि पीडीए के बल पर प्रदेश में 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। शनिवार को डीएम रोड स्थित ग्रीन इंडिया फार्म हाउस में आरक्षण दिवस व संविधान मान स्तम्भ दिवस पर जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री महबूब अली संबोधित कर रहे थे। विधायक, पूर्व मंत्री महबूब अली ने कहा कि इस समय प्रदेश में आराजकता का महौल है। सरकार उत्तर प्रदेश का विकास नहीं विनाश कर रही है। भाजपा सरकार केवल वादा करती है, मगर उसे कभी पूरा नहीं करती। अध्यक्षता पूर्व प्रमुख ठा.महेश कुमार सिंह ने संचालन हाजी अख्तर, जिला महासचिव विजय कुमार त्यागी ने किया। सभा में जिलाध्यक्ष मतलूब अली, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, अब्दुल रब, हिमायत अली, होशियार सिंह, म...