बलरामपुर, मई 30 -- महाराजगंज तराई, संवाददाता। महाराजगंज तराई के सुगानगर लहेरी में शुक्रवार को पीडीए सम्मेलन का आयोजन किया गया। पार्टी के पदाधिकारी ने 2027 में पीडीए को मजबूत बनाकर मुख्यमंत्री बनाने की हुंकार भरी। कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी में सदस्यता बढ़ाने की भी बात कही। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी रहे डॉ भानु त्रिपाठी के अगुवाई में पीडीए कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा, गैसड़ी विधायक राकेश यादव ने किया। सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि पीडीए के कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ रही है। जनता के लिए पीडीए के पदाधिकारी हर स्तर से लड़ाई लड़के उन्हें न्याय दिला रहे हैं। अब 2027 में पीडीए के नेतृत्व में सरकार बनेगी। सपा नेता डॉ भानू तिवारी ने कहा कि...