मेरठ, अक्टूबर 12 -- मसूरी और इंचौली में शनिवार को पीडीए चौपाल में सपा के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा लगा। विधायक शाहिद मंजूर की विधायक निधि से मसूरी गांव में निर्मित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह द्वार एवं इंचौली में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री शिक्षाविद् मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वार का शिलान्यास किया। पीडीए चौपाल में सपा नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा। कहा कि सपा पीडीए को साथ लेकर विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी में जुट गई है। दोनों स्थानों पर स्मृति द्वारों का शिलान्यास सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी एवं विधायक शाहिद मंजूर ने किया। इंचौली स्थित प्रिंसिपल पैलेस मेरिज हॉल में पीडीए चौपाल में किठौर विधानसभा क्षेत्र के गांवों के ग्राम प्रधान समेत बड़ी संख्या कार्यकर्ता शामिल हुए। सपा नेता राजकुमार भाटी और विधायक शाहिद मंजूर का स्वागत किया...