प्रयागराज, जुलाई 31 -- प्रयागराज। लोगों ने एकबार फिर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के रिक्त भवनों को खरीदने में कम दिलचस्पी दिखाई। पीडीए ने अपनी 12 आवास योजनाओं में 764 रिक्त भवनों के लिए आवेदन मांगे थे। 154 लोगों ने पीडीए के भवन खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। अब पीडीए पांच अगस्त को लॉटरी के माध्यम से भवनों का आवंटन करेगा। पिछले कई वर्ष से पीडीए ने अपनी आवास योजनाओं के भवन बेचने के लिए दरें फ्रीज की। इस बार पीडीए ने कीमतें फ्रीज करने के साथ भवनों की मरम्मत भी कराई। इसके बाद भी विगत वर्षों की तरह भवन खाली रह गए। सबसे अधिक नैनी स्थित आवास योजना में है। दावा किया जाता है कि आवास योजना के 400 रिक्त भवन सस्ते हैं। यमुनापार से लोग पीडीए आए, लेकिन कोई फ्लैट नहीं खरीदना चाहता था। अधिकतर लोग प्लॉटों की मांग कर रहे थे। पीडीए से जारी सूचना के मुताबिक पांच अ...