प्रयागराज, जून 9 -- प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से टीबी सप्रू अस्पताल के समीप बेली में एक मकान की सील तोड़कर अवैध तरीके से निर्माण कराए जाने के मामले में सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीडीए के अवर अभियंता जीके सिंह की तहरीर के अनुसार आनंद जायसवाल के निर्माणाधीन भवन को मानक के विपरीत होने पर दो अप्रैल 2024 को 27 मार्च दोबारा सील किया गया। विभाग की ओर से सोमवार को निरीक्षण के दौरान पीछे के रास्ते से फिनिशिंग का कार्य करते हुए देखा गया। थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...