कन्नौज, जनवरी 24 -- कन्नौज,संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर शनिवार को नसरापुर स्थित सपा कार्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के साथ ही एसआईआर को लेकर एक विशेष बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में राष्ट्रीय सचिव व एसआईआर जिला प्रभारी अखिलेश कटियार ने जोन और सेक्टर प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि एसआईआर कार्य में पूरी सक्रियता के साथ जुटें। उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर नोटिसों की संख्या अधिक है और जो बूथ अब तक अनमैप हैं, वहां विशेष ध्यान दिया जाए। नोटिस प्राप्त करने वाले आम लोगों की हरसंभव मदद की जाए, ताकि किसी भी मतदाता का नाम सूची से न कटने पाए। इस दौरान अब तक हुए कार्यों की समीक्षा भी की गई।...