संभल, मार्च 9 -- गांव असालतपुर जारई सपा व्यापार सभा के कार्यालय पर पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि पीडीए की पहल से दलित, पिछड़ो व अल्पसंख्यकों का मनोबल बढ़ा है। पंचायत में राज्य सभा सांसद जावेद अली खान ने कहा कि इस पहल से दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने 2027 में सत्ता में वापसी का विश्वास जताया। अनुसूचित जाति के आरक्षण और आउटसोर्सिंग की समस्याओं पर बारे में चर्चा की। पंचायत का उद्देश्य समाजवादी पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और सामाजिक न्याय की आवाज को बुलंद करना था। समाजवादी पार्टी की यह पहल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय रूप से चल रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक न्याय, संगठन की मजबूती, और आगामी चुनावों में सफलता सुनिश्चित करना है। जिलाध्यक्ष असग़र अली अंसारी ने स...