बागपत, जून 30 -- अहैड़ा गांव की हरिजन बस्ती में रविवार को पीडीए पंचायत चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल हुए। पूर्व सपा जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार सामाजिक न्याय की लड़ाई को कमजोर कर रही है। पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कुचला जा रहा है। सरकारी नौकरियों को खत्म कर निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे गरीब और वंचित वर्ग का भविष्य संकट में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है, गरीबों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही। संवैधानिक संस्थाएं कमजोर की जा रही हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि जिस तरह 2024 में समाजवादी गठबंधन को लोकसभा चुनाव में 43 सीटें मिलीं, उसी जोश के साथ 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी। चौपाल में रण...