बिजनौर, अगस्त 8 -- सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि सपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में पीडीए फॉर्मूले के दम पर इतिहास रचा है और अब 2027 में प्रदेश की सत्ता हासिल करने का लक्ष्य है। पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने समुदायों के लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील की। नगीना विधायक और पूर्व मंत्री मनोज पारस ने कहा कि पीडीए तभी मजबूत होगा, जब कार्यकर्ता हर घर तक पहुंचकर लोगों को जोड़ेंगे। उन्होंने अखिलेश यादव को पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों का सच्चा हितैषी बताया। नजीबाबाद विधायक हाजी तस्लीम ने कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया। नूरपुर विधायक रामअवतार सैनी, चांदपुर विधायक स्वामी ओमवेश ने भी संबोधित किया। डा. रमेश तोमर, राशिद हुसैन, जमील अंसारी, डा. रहमान, ...