मुरादाबाद, जून 11 -- क्षेत्र के ग्राम खण्डोआ में सेक्टर सफीलपुर के बूथ प्रभारियों के साथ समाजवादी पार्टी की पीडीए जनपंचायत हुई। पीडीए जनपंचायत में पहुंचे सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि 2027 में सपा सरकार बनने से सर्वांगीण विकास होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभाओं के सभी सेक्टरों में पीडीए जनपंचायत आयोजित कर पीडीए को मजबूत करने का अभियान जारी है। कहा कि 2027 में पूर्ण बहुमत के सरकार बनने जा रही है, सरकार बनने पर जो अधूरे कार्य रह गये है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। कहा कि पीडीए की ताकत से भाजपा सरकार घबरा गई है। अंत में पीडीए जनपंचायत में पीडीए की एकता की मजबूती का संकल्प भी विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने दिलाया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष हाजी मौहम्मद उसमान...