नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकता पर जोर दिया। सपा मुखिया ने कहा कि पीडीए की एकता ही संविधान और आरक्षण को बचा सकती है। अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला बोला और आरोप लगाया कि भाजपा के लोग हिंसा पसंद करते हैं। सोमवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सपा मुखिया ने कहा कि आज हम बाबा साहब की जयंती मना रहे हैं, हमें याद रखना चाहिए कि उनके द्वारा बनाए गए संविधान ने हमें हमारे अधिकार और सम्मान दिए हैं। हम संकल्प लेते हैं कि समाज में सामाजिक न्याय स्थापित होना चाहिए। आज भी हम देखते हैं कि ताकतवर लोग अभी भी कमजोरों पर अत्याचार कर रहे हैं। बाबा साहब के संविधान ने पीडीए को सम्म...