मेरठ, अगस्त 27 -- 14 अगस्त को मेरठ कॉलेज में हुए मेरठ यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (मूटा) के चुनाव में प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक एलायन्स (पीडीए) ने धांधली के आरोप लगाते हुए निरस्त करने की मांग की। मंगलवार को पीडीए की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित करते हुए सभी सदस्य सीसीएसयू कैंपस में प्रोवीसी प्रो.मृदुल गुप्ता से मिले। पदाधिकारियों की प्रोवीसी से नोकझोंक हुई और धरने पर बैठ गए। पीडीए समन्वयक डॉ. आनंदवीर सिंह सिन्धु के अनुसार चुनाव अधिकारी डॉ.रक्षपाल सिंह एवं पर्यवेक्षक प्रो. प्रदीप सिंह ने डॉ.राहुल उज्जवल को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उन्हें निर्देशों के विरुद्ध उनका नाम डॉ.राहुल कुमार कराकर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया। डॉ.सिंधु के अनुसार नियमानुसार राहुल कुमार का नामांकन निरस्त होना चाहिए था। डॉ.सिंधु ने दो प्रत्यााशियों पर वोटर...