प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) कार्यालय में बीते मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम पर हमले की जांच तेज हो गई है। रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़े एक सहायक कनिष्ठ को छुड़ाने के लिए आरोपियों ने न सिर्फ एंटी करप्शन टीम बल्कि शिकायतकर्ता पर भी हमला किया था। शिकायतकर्ता ने हमले के बाद मुख्यमंत्री से पत्रक भेजकर स्वयं और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उधर, सिविल लाइंस पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने और विभागीय कर्मचारियों से पूछताछ में जुटी है। एंटी करप्शन निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार की दोपहर पीडीए के कनिष्ठ सहायक अजय कुमार को आवासीय योजना के तहत आवंटित प्लाट की रजिस्ट्री के एवज में थरवई के कोरसंड निवासी प्राणेंद्र पांडेय से आठ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गय...