पीलीभीत, फरवरी 23 -- बीसलपुर। बीसलपुर के मलकपुर, जिलेपुरा व सेक्टर संख्या 15 के ग्राम मझगवाँ, अखौली में समाजवादी पीडीए पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सपा नेत्री दिव्या पी गंगवार ने कहा कि जनता सपा की तरफ बहुत उम्मीदों से देख रही है। कार्यक्रम का संचालन रूपलाल गंगवार महातिया ने किया। सपा नेत्री ने कहा कि पीडीए केवल एक राजनैतिक रणनीति नहीं बल्कि सामाजिक न्याय का आदोंलन है। यह समानता, सम्मान और अवसरों की लडाई है। इस मौके पर मलखान सिंह वर्मा, चौधरी प्रदीप पटेल, फैजान खां, तोताराम सागर, सालिकराम गंगवार, रूपलाल गंगवार महातिया, खिलाडी राम गंगवार, हरि ओम गंगवार प्रधान, राम मूर्ति लाल, बाबू राम कोटेदार, शैलेन्द्र कुमार, पुरुषोत्तम गंगवार, राम आसरे लाल, घासी राम, रहीश पाल इरफ़ान बक्स, नोनी राम राठौर, फिरोज खान, रजनीश राठौर, अनिल कुमार गंगवार,...