देवरिया, सितम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेरठ जिले के अरनावली गांव में 01 नवम्बर 1918 को जाट परिवार में जन्मे महाराज सिंह भारती एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,पीडीए समाज की मुखर आवाज एवं सुयोग्य संसद विद थे। उनके स्मृति दिवस पर रामपुर कारखाना विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया। इसमें सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के महानतम सिपाही महाराज सिंह भारती ने 1950 में कांग्रेस छोड़ दी और 1952 में डा. लोहिया की सोशलिस्ट पार्टी में शामिल हो 1957 में उ प्र से एमएलसी व 1967 में सांसद बने। चंद्रभूषण सिंह यादव ने महाराज भारती को पीडीए और समतावाद का प्रबल समर्थक बताया। इसमें राजवंशी राजभर,राम नारायण यादव, नाजिर अंसारी, राधेश्याम यादव,अरविंद यादव, साद...