प्रयागराज, अक्टूबर 18 -- प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) शहर में अपनी आवास योजनाओं का जीर्णोद्धार करेगा। आवास योजनाओं में पार्क, सड़क, लाइट व अन्य मरम्मत के काम कराएगा। आवास योजनाओं की बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए पीडीए सर्वे कर रहा है। आवास योजनाओं में जीर्णोद्धार के सभी काम अवस्थापना निधि से कराए जाएंगे। महाकुम्भ में शहरी विकास के लिए अवस्थापना निधि से मिली राशि का लगभग 25 करोड़ रुपये बचा है। इसी राशि से पीडीए अपनी आवासीय योजनाओं के अवस्थापना का जीर्णोंद्धार करेगा। हालांकि वर्तमान में पीडीए के सभी आवासीय योजनाएं नगर निगम के अधीन हैं। नैनी, झूंसी, फाफामऊ और झलवा शहर का हिस्सा बनने के बाद नगर निगम आवास विकास के साथ पीडीए की आवास योजनाओं का रखरखाव कर रहा है। इसके बाद भी पीडीए अपनी आवासीय योजनाओं की स्थिति में सुधार करेगा...