धनबाद, मई 30 -- धनबाद, संवाददाता पीडीएस से समय पर राशन नहीं लेने पर यह लैप्स हो जाएगा। बता दें कि जून, जुलाई व अगस्त महीने में लाभुकों को दो महीने का राशन दिया जाएंगे। लाभुकों 15 दिन के अंतराल में दो बार राशन दिया जाएगा। पहली बार एक से 15 तारीख के बीच और दूसरी बार 16 से 30 तारीख के बीच राशन वितरण होगा। डीएसओ प्रदीप कुमार शुक्ला का कहना है कि अगर कोई पीडीएस दुकानदार राशन इस प्रकार नहीं देते है तो इसकी शिकायत विभागीय अधिकारी से करें, वैसे दुकानदारों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...