एटा, दिसम्बर 8 -- पीडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे वार्षिक खेलकूद उत्सव का सोमवार को भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर आयोजित पदक वितरण समारोह आकर्षक सांस्कृतिक झांकियां भी निकाली गई। मुख्य अतिथि सीओ नीतीश गर्ग ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सीओ ने कहा कि खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश वर्मा, डेप्युटी मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक सोहरिया और प्रधानाचार्य एमके शर्मा ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि का सम्मान किया तथा विद्यालय आगमन और बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिताओं में रेड हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय तथा येलो हाउस तृतीय स्थान पर रहा। सीनियर कैटेगरी में कक्षा 11 के छात्र अभिजीत ने 200 मीटर रेस में स्वर...