सहरसा, जुलाई 19 -- पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड पीडीएस विक्रेता संघ ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। डीलरों का कहना है कि बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की लंबित मांगों पर सरकार अब तक ध्यान नहीं दे रही है। प्रखंड डीलर संघ अध्यक्ष ज्ञानेश्वर यादव एवं सचिव रणधीर सिंह के नेतृत्व में डीलर अपने वेतन सहित अन्य मांगों की पूर्ति तक संघर्ष जारी रखने की बात कही। प्रदर्शन में डीलर बिजय भूषण साह, गजेन्द्र कुमार, हरेराम सिंह, योगेन्द्र साह, प्रवीण कुमार, राजीव कुमार, सरिता कुमारी, अमीत कुमार, रंजन देवी, उत्तम लाल साह, दीपक कुमार, श्यामल पासवान, कुमारी रजनी, रामविलास यादव सहित कई सदस्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...