धनबाद, नवम्बर 7 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता बरमसिया ब्रिज को 45 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इससे लोगों की आवाजाही के साथ पीडीएस से मिलने वाले राशन पर भी संकट उत्पन्न हो गया है। लाभुकों को डेढ़ महीने तक राशन मिलने में परेशानी हो सकती है। बरमसिया ओवरब्रिज बंद होने से समय पर पीडीएस दुकानदारों तक खाद्यान्न नहीं पहुंच पाएगा। इस कारण यह बात कही जा रही है। बता दें कि बरमसिया ओवरब्रिज के नीचे रेलवे यार्ड व बाल सुधार गृह स्थित खाद्य आपूर्ति विभाग का गोदाम है। जिले के अधिकांश क्षेतों में यहीं से खाद्यान्न पीडीएस दुकानदारों के पास पहुंचता। बरमसिया ब्रिज के बंद होने से खाद्यान्न दुकानदारों तक पहुंचने में काफी समय लगेगा। कुछ माह पूर्व बैंक मोड़ ओवरब्रिज की मरम्मत के दौरान दुकानदारों तक राशन पहुंचने में 10-15 दिन की देरी हुई थी। इस बार बरमसिया भी...