गया, मार्च 4 -- किसानों से खरीद किये गए धान से तैयार गुणवत्तापूर्ण सीएमआर चावल को जिले के पीडीएस लाभुकों के बीच वितरण किया जाएगा। जिले के पीडीएस दुकानों में गुणवत्तापूर्ण चावल भेजने का कार्य शुरू किया गया है। जिले में अभी तक किसानों से खरीद किये गए धान से तैयार करीब 53 हजार टन सीएमआर चावल एसएफसी गोदामो में जमा किया गया है। 15 जून तक एसएफसी के गोदामो में करीब एक लाख 26 हजार टन सीएमआर चावल को पैक्स व राइस मिलरों के माध्यम से जमा कराना है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि बिहार राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक और डीएम डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर एसएफसी के जिला प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह पीडीएस लाभुकों के लिए जिले के सभी एसएफसी गोदामो में गुणवत्तापूर्ण चावल उपलब्ध कराने के लिए लगातार गोदामों का भौतिक सत्यापन कर रहे है। मंगलवार को फतेहपुर, टनकु...