देवघर, जून 1 -- पालोजोरी प्रतिनिधि प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के लाभुकों के बीच 3 माह का अनाज का वितरण होना है। वितरण को लेकर पीडीएस डीलरों के साथ बैठक कर प्रभारी एमओ ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक का आयोजन प्रखंड सभागार में हुआ। बैठक में प्रभारी एमओ सुभाष राय ने सभी पीडीएस लीडरों को जानकारी देते हुए कहा कि पीला और गुलाबी राशनकार्ड के लाभुकों के बीच माह जून व जुलाई का राशन 1 से 15 जून तक वितरण करना है जबकि 16 से 30 जून तक अगस्त माह के राशन का वितरण लाभुकों के बीच होगा। कहा कि जिस भी राशनकार्ड के लाभुकों का ई-केवाईसी हो गया, उसके राशन कार्ड में उनका नाम, पिता, उम्र और जेंडर में संशोधन नहीं होगा, उसको ऑनलाइन माध्यम से लॉक कर दिया गया है। निर्देश दिया गया कि वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ करनी है। मौके पर पीडीएस डीलर गोपाल प्रसाद साह, दिलीप कु...