लोहरदगा, सितम्बर 16 -- लोहरदगा, संवाददाता।फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन, लोहरदगा शाखा ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। अध्यक्ष नबीउल हसन और महामंत्री लाल धनंजय नाथ शाहदेव ने बताया कि लम्बित मांगों के संबंध में पूरे प्रदेश के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा विभागीय मंत्री और प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि कोरोना-काल का राशन वितरण का कमीशन लगभग 13 माह का एनएफएसए राशन वितरण 12 माह का राज्य खाद्य योजना अन्तर्गत चावल दाल, नमक वितरण 18 महीना का कोरोना-काल में लिए गये खाली जूट बोरा का दाम 22.50 रुपए के दर से बकाया है। किन्तु आज तक केवल आश्वासन ही मिला है। यह एक बहुत दुख और चिन्ता का विषय है। गरीब डीलरो के लिए परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। सैकड़ों बार एसोसिएशन के द्वारा अवगत कराने पर भी मांगें नहीं मानी ग...