पटना, नवम्बर 25 -- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों में जल्द इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनें लगाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है। इससे लाभुकों को मिलने वाले खाद्यान्न की उचित मात्रा सुनिश्चित हो सकेगी। मंत्री पदभार ग्रहण करने के अगले दिन मंगलवार को विभागीय पदाधिकारियों से साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने बैठक में यह भी कहा कि गोदामों के निर्माण में तेजी लाएं। बैठक में विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, सचिव नैय्यर इकबाल, विशेष सचिव उपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...