भागलपुर, दिसम्बर 9 -- सन्हौला प्रखंड के तैलोधा पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को ग्राम आमसभा का आयोजन हुआ। मुखिया शिव कुमार साह, सरपंच विजय मंडल, पंचायत सचिव, सभी वार्ड सदस्य और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। सभा में जलनिकासी, सड़क मरम्मत, पेयजल, स्वच्छता और जनसुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी वार्ड सदस्यों ने लंबित और नई योजनाओं को रखा, जिन्हें सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली। सभा के दौरान पीडीएस डीलरों द्वारा आधा किलो कम अनाज देने की शिकायत प्रमुख रूप से छायी रही। सरपंच विजय मंडल और मुखिया शिव कुमार साह ने स्वीकार किया कि कई दुकानदार नियम विरुद्ध कम अनाज दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि चेतावनी के बावजूद सुधार नहीं हुआ, इसलिए अब इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी से की जाएगी। सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हि...