जहानाबाद, सितम्बर 6 -- जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जन वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाने प्रारंभ कर दिए हैं । जिला प्रशासन के निर्देश पर वीडियो दुकानों का औचक एवं नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। डीएम अलंकृता पांडेय ने इस संबंध में एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। गड़बड़ी की प्रमाणिक शिकायतों पर दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया है। एसडीओ ने बताया कि डीएम व विभाग के निर्देश के अनुसार जन वितरण प्रणाली दुकानों में खाद्यान्न वितरण एवं भंडारण संबंधी सतत निगरानी एवं निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देश पर गत दो से नौ सितंबर तक पीडीएस परख अभियान के माध्यम से जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा...