बक्सर, अगस्त 1 -- पेज 3, बक्सर, हमारे संवाददाता। बिना किसी सूचना के पीडीएस दुकान बंद पाए जाने पर सदर एसडीओ ने स्पष्टीकरण की मांग की है। स्पष्टीकरण का सही जवाब या नहीं देने पर लाइसेंस रद्द करने कार्रवाई भी हो सकती है। जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के नदांव पैक्स में पीडीएस दुकान का संचालन होता है। पैक्स अध्यक्ष तेज बहादूर सिंह इसकी देखरेख करते हैं। पिछले 30 जुलाई को एमओ ने परख एप के माध्यम से पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि दुकान बंद है। बंद करने से पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। साथ ही, संचालक का मोबाइल भी बंद पाया गया। एमओ से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर एसडीओ अविनाश कुमार ने संचालक से स्पष्टीकरण मांगा है। संचालक तेज बहादूर सिंह को तीन दिनों के अंदर एसडीओ कार्यालय को जवाब उपलब्ध कराना है। जवाब उपलब्ध नहीं कराने पर एसडीओ के स्तर से...