सिमडेगा, मई 3 -- सिमडेगा,प्रतिनिधि। जिले के पीडीएस दुकानदारों के लिए एक दिनी कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को नगर भवन में हुआ। कार्यशाला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी, सटीक और तकनीक आधारित बनाने की दिशा जानकारी दी गई। कार्यशाला का उद्घाटन डीएसओ अरुणा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित सादिक सैफी ने प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्मार्ट पीडीएस योजना की कार्यप्रणाली समझाई। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पीडीएस दुकानों में ई-पॉश मशीनें लगाई गई हैं, जिनमें ऐसा सॉफ्टवेयर डाला गया है जो खाद्यान्न वितरण की निगरानी करता है। बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के द्वारा लाभुकों की पहचान सुनिश्चित होती है, जिससे फर्जीवाड़ा को रोका जा सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के अंतर्गत सिर्फ अनाज वितरण ...