गुमला, जून 29 -- गुमला, प्रतिनिधि। डीसी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में शनिवार को खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा की गयी। डीसी ने सभी पीडीएस दुकानदारों को स्टॉक की बेहतर रख रखाव व लेखा-जोखा अपडेट रखने का निर्देश दिया। साथ ही पीडीएस दुकानों की साफ-सफाई के साथ लाभुकों को निर्धारित खाद्यान्न देने को कहा। इसी कड़ी में सभी राशन कार्डधारियों की केवाईसी प्रक्रिया पूरा करने के साथ वरीय पदाधिकारियों को नियमित रूप से पीडीएस दुकानों के निरीक्षण व वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आपूर्ति विभाग की बैठक में डीसी ने सभी एजीएम को एक सप्ताह के अंदर सभी राशन दुकानों में चने की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही डीएसओ को नये राशन कार्ड निगर्त करने व पुराने राशन कार्ड को निरस्त करने की प्रक्रिया का फॉलोअप करने को कहा। डीसी ने...