जहानाबाद, अगस्त 5 -- अरवल, निज प्रतिनिधि जिलान्तर्गत जन वितरण प्रणाली दुकानों की नयी अनुज्ञप्ति निर्गत करने हेतु तैयार मेधा सूची का प्रकाशन जिले के बेवसाईट ं१६ं.ु्रँ.ल्ल्रू.्रल्ल पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही साथ मेधा सूची की हार्ड कॉपी जिले के सभी प्रखण्ड कार्यालय/सभी प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय/अनुमंडल कार्यालय/जिला आपूर्ति कार्यालय के सूचनापट्ट पर प्रकाशित कर दी गयी है। आवेदक अपना नाम जिला के बेवसाईट ं१६ं.ु्रँ.ल्ल्रू.्रल्ल पर देख सकते है तथा आवेदक अपना दावा आपत्ति 25 अगस्त अपराह्न 05 बजे तक साक्ष्य सहित केवल रजिस्ट्रीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में समर्पित कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त दावा/आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...