हाजीपुर, सितम्बर 6 -- हाजीपुर। नि.सं. राज्य के मुख्य सचिव के निर्देश पर जीरो ऑफिस डे के तहत जिले के जन वितरण प्रणाली के दुकानों की शुक्रवार को नियमित जांच व निरीक्षण का काम शुरू कर दिया गया है। 02 सितंबर से 09 सितंबर तक दुकानों की जांच व निरीक्षण का काम जारी रहेगा। जांच व निरीक्षण कार्य मेंक जिला आपूर्ति पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी , सहायक आपूर्ति पदाधिकारी ,आपूर्ति निरीक्षकों के द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। बताया गया है कि पीडीएस दुकानों में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा पूर्विवक्ता प्राप्त राशन कार्ड धारी के लिए प्रति यूनिट 04 किलोग्राम चावल तथा 01 किलोग्राम गेहूं जबकि अंत्योदय कार्ड धारी परिवार को 35 किलोग्राम खा‌द्यान्न 07 किलोग्राम गेहूं एवं 28 किलोग्राम चावल की दर से मुफ्त उपलब्ध कराया जा ...