सिमडेगा, अप्रैल 8 -- जलडेगा, प्रतिनिधि।प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों के अलावे उपभोक्‍ताओं को रुला रही है। लचर नेटवर्क के कारण ग्रामीणों को अंगूठा लगाने के लिए हर माह कई दिनों तक पीडीएस दुकान का चक्‍कर लगाना पड़ रहा है। इसके बाद भी कई बार राशन का उठाव नहीं हो पा रहा है। बताया गया कि प्रखंड में कुल 47 पीडीएस दुकान है। जहां से ग्रामीणों के बीच राशन आदि का विरतरण किया जाता है। हालांकि राशन लेने से पूर्व ग्रामीणों को ई पोश मशीन में अपना अंगूठे का निशान लगाना पड़ता है। इसके लिए नेटवर्क का रहना बहुत जरुरी है। लेकिन प्रखंड में नेटवर्क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। इसका खामियाजा पीडीएस दुकानदारों एवं ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। प्रखंड का टांटी, लमडेगा, परबा जैसे कई गांव हैं, जहां नेटवर्क ही नहीं रहता है। ऐसे में पीडीएस दुकान पहुंचे ग्रामीणों को ...