गुमला, फरवरी 19 -- घाघरा। प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत के दरदाग गांव में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदार संतोष लोहरा पर लाभुकों ने राशन नहीं देने का आरोप लगाया है। शिकायत लेकर ग्रामीण प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी व बीडीओ दिनेश कुमार के पास पहुंचे। लाभुकों का कहना है कि जनवरी माह में फिंगर प्रिंट कराने के बावजूद राशन नहीं दिया गया। सात फरवरी को ग्राम सभा में वितरण का आश्वासन दिया गया था,लेकिन अब तक राशन नहीं मिला। लाभुकों ने बताया कि पूर्व में भी दुकानदार की लापरवाही देखी गई है। जिससे वे उन्हें बदलने की मांग कर रहे हैं। आवेदन पर मुखिया बिनोद उरांव, ग्राम प्रधान बुतरू पहान, वार्ड सदस्य गोमनति देवी, जीरा देवी, शिवराती देवी समेत कई लाभुकों ने हस्ताक्षर कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...