बोकारो, सितम्बर 6 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत अंतर्गत कोठीटांड़ में पीडीएस दुकानदारों की बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र रजक ने की। दुकानदारों ने अपनी समस्याएं रखते हुए कहा कि 13 महीने से बकाया कमीशन की राशि दुर्गा पूजा से पहले भुगतान हो। साथ ही बिहार की तर्ज पर प्रति क्विंटल 258 रुपये 40 पैसे की दर से कमीशन झारखंड में भी लागू करने की मांग की गई। यह भी मांग रखी गई कि झारखंड में पेपरलेस प्रणाली लागू हो, 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर दुकानदारों के उत्तराधिकारी को आवंटन दिया जाए, ई-पोस और वेट मशीन की मरम्मत प्रखंड स्तर पर हो और 4जी सिस्टम से अनाज वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निर्णय लिया गया कि इन सभी मुद्दों को लेकर मंत्री योगेंद्र प्रसाद को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बद्री पासवान, सुंदरलाल, सुनीता कुमारी, अतुल चंद्र, रंजीत ...