धनबाद, नवम्बर 20 -- बरोरा। पीडीएस दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को चिटाही स्थित आवास पर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो से मिला और एक ज्ञापन सौंपा। इसइमें कहा गया कि झारखंड सरकार के झारखंडमें 25 हजार पीडीएस दुकानदार हैं। इनका मार्च 2023 व दिसंबर 2024 से नवंबर 2025 तक का कमीशन बकाया है। केरल व गुजरात की तर्ज पर झारखंड में भी पीडीएस दुकानदार को 20 हजार रुपए मानदेय और तीन सौ रुपए कमीशन दिया जाए। विधायक को ज्ञापन सौंपने वालों में समीर चंद्र त्रिगुणाइत, सतीश कुमार, मुख्तार आलम, संजय कुमार लाला, सत्यनारायण पांडे, मनोज पासवान, बिनोद कुमार साव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...