हजारीबाग, नवम्बर 4 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि । टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने कमीशन की बकाया राशि को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को बाबा बालकनाथ मंदिर परिसर में संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दुकानदारों ने नवंबर माह के अंत तक कमीशन का भुगतान न होने पर उग्र आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया है। संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदारों का कमीशन बकाया है, जिसके कारण डीलर भूखमरी की कगार पर हैं। डीलर संघ ने आरोप लगाया कि पैसे के घोर अभाव में डीलर अपना समुचित इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं। झरपो के डीलर राधेश्याम कुशवाहा, भराजो के रामप्रकाश पासवान, होलंग के डीलर ठाकुर महतो का असमय मृत्यु इलाज के अभाव में हो गया है। डीलर संघ ने स्पष्ट अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि नव...