धनबाद, फरवरी 21 -- निरसा, प्रतिनिधि। निरसा प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों एवं एस एच जी की महिला ग्रुप की बैठक गुरुवार को विश्वस्वरुप मंडल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनवितरण प्रणाली की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा हुई। कहा कि निरसा व एग्यारकुंड प्रखंड के गोदाम प्रबंधन में मनमानी का आरोप लगाया। कहा कि गोदाम से वजन कर दुकानदारों को राशन नहीं दिया जाता। डोर टू डोर स्टेप डीलिवरी करने वाले ठेकेदार पर भी आरोप लगाया। कहा कि ठेकेदार जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को ट्रांसपोर्टर वजन कम भेजा जाता है। वजन कम रहने के कारण दुकानदारों को झेलना पड़ता है। इसकी जांच होनी चाहिए। कहीं चावल चोरी तो नही किया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त आरोपों की शिकायत जिला आपूर्ति पदाधिकारी को किया जएगा। बैठक में भीम गोराई, हलीम खान, निमाई गोराई, श...