अररिया, मई 29 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। जिले के सुदूर गांव में गरीबों के बीच राशन वितरण करने वाले पीडीएस डीलरों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। पिछले चार महीने से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वितरित किये जा रहे खाद्यान्न का मार्जिन नहीं मिलने से पीडीएस दुकानदारों का हाल बेहाल है। मार्जिन मनी का भुगतान नहीं होने के कारण जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को दुकान चलाना मुश्किल हो रहा है। मजदूरों का भुगतान से लेकर दुकान का अन्य खर्च चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के अलग-अलग प्रखंडों के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का कहना है कि मार्जिन मनी का भुगतान नहीं होने के कारण उन लोगों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। लेबर का भुगतान से लेकर बिजली बिल आदि देने में दिक्कतें हो रही है। संघ की ओर से इसको लेकर कई बार विभाग को अवगत ...