पाकुड़, दिसम्बर 5 -- जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ एमओ ने की बैठक। महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड कार्यालय महेशपुर के सभागार में गुरुवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फखरे आजम की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक की गई। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि उपायुक्त पाकुड़ के आदेशानुसार वैसे लाल, पीला (एनएफएसए) राशन कार्डधारी जिनके पास चार पहिया वाहन, इनकम टैक्स भुगतान करने वाले लाभुक, जीएसटी भुगतान करने वाले लाभुक, सरकार द्वारा पंजीकृत किसी उद्यम के स्वामी या निदेशक वाले लाभुक को विभाग के द्वारा नोटिस किया गया है। पूरे पाकुड़ जिला में 872 राशन कार्डधारियों सहित महेशपुर प्रखंड में कुल 163 राशन कार्डधारियों को नोटिस किया गया है। उक्त नोटिस को तामीला करवाने हेतू संबंधित डीलर को दिया जा चुका है। वैसे लाभुकों को पत्र ...