हजारीबाग, जुलाई 31 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। प्रखंड के पीडीएस डीलर संघ ने बकाया कमीशन और अन्य समस्याओं को लेकर मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत दिसंबर 2024 से अगस्त 2025 तक वितरित किए गए राशन का कमीशन, ई-पॉश मशीनों में टूजी सेवा बाधित रहने समेत अन्य समस्याओं को रखा गया। विधायक ने डीलरों की समस्या को गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए विस के आगामी मॉनसून सत्र में जोरदार तरीके से उठाने और सरकार से समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया। मौके पर संघ के अध्यक्ष टेकोचंद महतो, सचिव शंभुनाथ पांडेय, छत्रधारी भाई पटेल आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...