पलामू, अगस्त 19 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के नवगढ़ में पीडीएस डीलर सुनील पांडेय के घर से सोमवार की रात 40 हजार नकदी व करीब छह लाख रुपये के आभूषण की चोरी हुई है। पीड़ित सुनील पांडेय ने इसकी लिखित सूचना थाने को दिया है। घटना की सूचना पर पहुंचे उंटारी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे ने मामले की पूरी जानकारी लेते हुई छानबीन शुरू कर दिया है। पुलिस ने जिले से खोजी कुत्ता बुलाकर इस मामले के उद्भेदन करने में जुट गई है। वही भदुमा गांव के सीसीएल से रिटायर्ड नारायण तिवारी के घर में भी चोरों ने घुसने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन उनकी गतिविधि घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। थानाप्रभारी ने बताया कि पूरे मामले में सभी संभावित बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दिया गया ह...