बोकारो, अगस्त 25 -- ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर एसोशिएशन के तत्वाधान में सोमवार को भामा शाह धर्मशाला जैनामोड़ जरीडीह प्रखंड सम्मेलन सह चुनाव संपन्न हो गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिनन्दन प्रसाद सिंह व जिला उपाध्यक्ष सह चुनाव प्रभारी हितेश झा की मौजुदगी मे सम्मेलन सह प्रखंड कमेटी का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सर्व सम्मति से ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर एसोशिएशन के लगातार तीसरी बार गोपाल कुमार नायक निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष चुने गये। वही उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह को चुना गया। प्रखंड सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए सहमति नही बनने पर लोकतांत्रिक ढंग से वोटिंग कराया गया। जिसमें सचिव पद पर राजकिशोर प्रसाद चुने गये। जिसमें राज किशोर 41 व अमित कुमार मंडल को 18 वोट मिले। वही कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारो ने दावा ठोका। वोटिंग के तहत मुके...